Header Ads

test

"बदलाव "


ससुराल ओर मायका" 

रिया की शादी को डेढ़ महीना हुआ था बडी मुश्किल से ससुराल वालों ने 10दिन के लिए मायके भेजा, घर आते ही सबसे मिलकर रिया बेहद खुश थी चाय पीकर पता नही कया सूझा पहले मम्मी पापा ओर फिर दादी का कमरा पूरी तरह साफ कर दिया भाईofficeगया था सो लगे हाथ उसका कमरा भी चमका डाला फिर किचन मे मां की मदद करने लगी,अगली सुबह भी नहा धोकर सबसे पहले पूजा की फिर किचन मे जुट गई मां परेशान थी कि 23सालो तक उसकी रिया ने उसका कभी किसी काम मे हाथ नही बटाया अचानकडेढ़ महीने मे सब कैसे, जो लडकी टीवी ओर सहेलियो से गपशप ओर बाकी समय मोबाइल पर वो इतना काम कैसे कर रही हे 

8दिनो तक लगातार यही चलता रहा आखिर9वे दिन मां ने पूछ ही लिया-बेटी इतना बदलाव कैसे तो रिया बोली-मां ससुरालमे सभी जल्दी जाग जाते है सासू मां ,जेठानी, ओर नन्द सभी मिल जुलकर काम मे लगे रहते है इनका पापा का दादी का सबका काम करते करते कब सुबह से दोपहर, ओर शाम फिर रात हो जाती हे पता ही नही चलता इतना थक जाती हूँ बिस्तर पर पडते ही सो जाती हूँ, मगर दिनभर यही खयाल आते हे वहाँ इतने लोग, सारे साथ काम करते हे ओर यहाँ तुम अकेली पापा का भैया का मेरा, दादा जी सबका ध्यान रखती थी ओर मैंने कभी मदद नही की ,मगर शादी के बाद एहसास हुआ की तुम सबका कितना ओर कैसे काम करती थी ,

मां जब समय था मैंने तुमहारा साथ नही दिया ओर आज करना चाहती हूँ तो समय नही है सचमुच मैंने वक्त बरबाद किया टीवी, मोबाइल ओर गपशप मे ,मां रोते हुए बोली-पगली ये तो हर औरत कि कहानी हे सबके काम करके अपने को खुश रखती है 

मगर फिर भी यही सुनने को मिलता है तुम करती ही कया हो सारा दिन, मगर बेटी यही फर्क होता है मायके ओर ससुराल मे जहां बेटियों को प्यार मिलता है वो उसकी कद्र नही करती ओर ससुराल मे उसी प्यार को रोती है ,यही हर गृहिणी का किस्सा है जिसे समझना शायद किसी के बस की बात नही।दोस्तों मेरी पोस्टसमर्पित ऐसी सभी महिलाओं के सम्मान मे जो दिन रात अपने परिवार के लिए जीती है ।

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:hindivicharapke@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!


No comments