#शाम_होने_को_आयी,#मगर_किसी_खरीददार_का_पता_नहीं
जुबली पार्क गेट के समीप एक वृद्ध व्यक्ति,जो कड़ी धुप में भी खाली पैर और अपने परिवार का बोझ लिए हम सबसे उम्मीदे लगाये सुबह से बैठा था और हर आते जाते वयक्ति को बोलता की मीठे खजूर है शाहब ले लीजिये,पैसे जो देना हो वही दे दीजियेगा,मगर लोग रुक नहीं रहे थे,धूप में बैठे व परेशान दिख रहे बाबा को हमलोग काफी देर रुक कर देख रहा था,फिर पास गया उनके पास बैठा और पूछा की बाबा सारे खजूर और जामुन का कितना लोगे,इसे सुनते ही बाबा ने बड़े विनम्रता से हमारी तरफ देखते हुए कहा की आप 50 - 60 /- जो देंगे वो दीजिये मगर कुछ खरीद लीजिये ,मैंने 100 /- के देते हुए कहा की सारे ले जा रहा हूँ और बचे पैसे के कल दे दीजियेगा,इसे सुनते ही ना जाने एक अलग ही ख़ुशी उस बूढ़े बाबा में दिखाई दी जिसे सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है,शब्दों में शायद ना बता सकू,जाते जाते उनके खाली पैरो को देखते हुए कल सुबह चप्पल पहुंचाने के भी वादा कर आया
#नम्रा_निवेदन:- इस पोस्ट का मकसद मुझे लाइक या कमेंट पाना नहीं,बल्कि आपलोगो से ये अपील करना है की भीड़ में ऐसे कई लोग दीखते है हमारे आस पास जो मामूली से पैसो के लिए घंटो धुप में बैठे रह जाते है मगर भीख नहीं मांगते,ऐसे लोगो से बिना मोल मोलाई किये जरूर कुछ खरीद ले,शायद किसी का घर चल जाए उससे,#धन्यवाद
#शेयर_जरूर_करे✍
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:hindivicharapke@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Post a Comment