Header Ads

test

💖💖💖💖💖बंधन रक्षा का 💖💖💖💖💖

बंधन रक्षा का
💖💖💖💖💖

वो खुद ही राखी खरीद कर पत्नी के भाइयों को राखी
पोस्ट करता है..कि कभी भाभी भाई उसकी पत्नी पर 
उँगली न उठा दें कि आप तो राखी भी नहीं भेजती हो,

हमेशा पत्नी के आत्मसम्मान की रक्षा करता है...उदास पत्नी को फिर खुद ही गिफ्ट भी दिला देता है।

अपनी बहिनों की भेजी हुई राखी बाँधकर खुशी से इतराता है ..सुबह से अपनी बहनों से बात कर के खुश होता है..और...
कोशिश करता है कि पत्नी भी
अपने भाइयों से बात करले ..।

न जाने क्यों वो ऐसा करता है ?
भाई बहिन के रिश्तों की और पत्नी की भावनाओं की रक्षा करता है..।

कुछ साल पत्नी अपने भाईयों से नाराज़ रहीे ,राखी भी नहीं भेजी..मगर बाद में जब सब ठीक हो गया तो पता चला कि उसकी राखी भाईयों के पास हर साल जाती थीं..फिर उसे याद आया कि पति ने उसे कयी बार बोला कि राखी पोस्ट कर दो..तुमसे न हो तो मै करदू्ँ..मगर पत्नी ने मना कर दिया.."कोई जरूरत नहीं..मेरे भाइयों को मेरे होने न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता..खबरदार जो हमारे इस मामले में आपने राखी भेजी तो"...मगर जब पता चला कि उसकी राखी हर साल जाती रही भाइयों के पास तो भावुक हो गयी.. भाइयों को महसूस भी नहीं होने दिया ..और रिश्ता संभल गया।
और मजाक में भाइयों से कहा..आप राखी का शगुन भी इनको ही दिया करो..क्योंकि मेरे नाम से आपको राखी यही भेजते हैं..

पत्नी ये सब देखकर सोचती है कि ...
अगर राखी का संबध रिश्ते से न होकर.. अगर केवल रक्षा से होता...तो..वो सिर्फ अपने पति को राखी बाँधती ..
हाँ!वही तो करता आ रहा है..हम भाई बहिन के रिश्तों की
रक्षा..मेरे आत्मसम्मान,स्वाभिमान, इच्छाओं और भावनाओं की रक्षा।

इस कहानी को हमारे पास एक पाठक ने मेल के माध्यम से भेजा है उनका नाम है :- Aarzoo vaishnav/

मैं इनका दिल से शुक्रिया करता हूँ जिनकी वजह इतनी सूंदर कहानी हम सबके के समक्ष आई ! 




यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:hindivicharapke@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!




No comments