Header Ads

test

जीवन यही है



श्मशान में एक समाधी पर अपना स्कूल बस्ता फेंक कर एक बच्चा समाधी के पास बैठ कर शिकायत करने लगा - "उठो ना पापा, टीचर ने कहा है कि कल फ़ीस लाना नहीं तो अपने पापा को साथ लेकर आना !!"
ये सुनकर बराबर की समाधी पर, एक आदमी फ़ोन पर किसी फूलवाले से हज़ारों रुपयों की फूलों की चादर लेने के लिए बात करते-करते कुछ सोचकर फ़ोन पर बोला कि "ऑर्डर कैंसल कर दो; नही चाहिए भाई। फूल इधर ही मिल गए है।"

उसने वो पैसे बच्चे के हाथ में रखे,
और बोला..."बेटा ये लो, तुम्हारे पापा ने भेजे हैं। कल स्कूल जाना ।
जीना इसी का नाम है..!!




No comments